लखनऊ: फार्मासिस्टों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, प्रशासन के फूले हाथ पांव

छह सूत्रीय मांगों के समर्थन में फार्मासिस्टों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल hunger strike शुरू कर दी।

लखनऊ: राजधानी में फार्मासिस्टों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल hunger strike शुरू कर दी है , जिससे प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए हैं। फार्मासिस्ट अपनी छह सूत्रीय मांगों को मनवाने पर अड़े हुए हैं।

छह सूत्रीय मांगों के समर्थन में फार्मासिस्टों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल hunger strike शुरू कर दी। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट असोसिएशन के बैनर तले आलमबाग स्थित ईको गार्डन में जुटे प्रदेश भर से आए फार्मासिस्टों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों, डॉट्स सेंटरों समेत सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट के पद सृजित कर नियुक्ति किए जाने, उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के चुनाव और रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवाने के लिए आदेश जारी करने समेत कई मांगों को लेकर प्रदेश भर के फार्मासिस्ट आंदोलन कर रहे हैं।

hunger strike
Comments (0)
Add Comment