आज होगा हिमाचल CM का ऐलान

नई दिल्ली– हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? हाईकमान नई दिल्ली में आज इसका फैसला कर सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस पोस्ट पर बीजेपी चुने हुए विधायकों में से ही किसी एक को बैठाएगी।

हिमाचल के लिए सीएम का चुनाव करने के लिए शिमला गए पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर दोपहर में दिल्ली बैरंग लौट आए। विरोध के चलते अभी तक सीएम की स्थिति साफ नहीं है। हिमाचल प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।

बता दे इस दौड़ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‌डा, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, सिराज से विधायक जयराम ठाकुर और शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज शामिल हैं। 

Comments (0)
Add Comment