मजदूरों को तालिबानी सजा देना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी

हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के चमरी फाटक पर दो मजदूरों को रेलवे ट्रैक के रास्ते अपने घर जाना और माक्स ना लगाना इतना भारी पड़ गया दोनों मजदूरों को देखकर पुलिस (policemen) ने फाटक बंद कराया और फिर लॉकडाउन का उलंघन करने पर दोनों को तालिबानी सजा दी।

ये भी पढ़ें..बड़ी खबर: अब ऐसे गांवों को भी मिलेगी 24 घंटे बिजली जहां…

पुलिस (policemen) ने दोनों मजदूरों को लॉकडाउन का उलंघन करने के आरोप में रेलवे लाइन पर लिटाकर चारों तरफ घुमाया और काफी देर तक पुलिसकर्मियों ने दोनों मजदूरों को इसी तरह सजा दी। जिसका वीडियो अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल दोनों मजदूरों को तालीबानी सजा देते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो किसी ने बनाकर अपने टिकटोक अकाउंट पर अपलोड कर दिया जब यह वीडियो पुलिस (policemen) के अधिकारियों के पास तक पहुंचा तो अधिकारियों ने इसकी जांच कराई। जांच में मामला सही पाए जाने पर अधिकारियों ने दोषी सिपाही को लाइन हाजिर की कार्रवाई करते हुए होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट भेज दी है। इसके अलावा पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें..मेरठ में 13 और लोगों में Corana की पुष्टी

(रिपोर्ट- विकास कुमार, हापुड़)

UP policeपुलिसकर्मी लाइन हाजिरहापुड़
Comments (0)
Add Comment