श्रीनगर में पुलिस टीम पर ग्रेनेड हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

श्रीनगर– जम्‍मू कश्‍मीर में इन दिनों आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन भारतीय जवान आतंकियों की गोलियों का शिकार बनते जा रहे हैं। 

राजधानी श्रीनगर में गुरुवार को आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया। शुरुआत रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जीरो ब्रिज के करीब पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला हुआ है। 

इस हमले में एक एसआई और दो कॉन्‍स्‍टबेल के घायल होने की खबरें हैं। तीनों पुलिसकर्मियों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हमला राजबाग इलाके में स्थित पुलिस चेकपोस्‍ट पर हुआ है। जिस जगह पर हमला हुआ है वह लाल चौक से कुछ ही दूरी पर है। फिलहाल घटना में और ज्‍यादा जानकारी का इंतजार है।

Comments (0)
Add Comment