26 जनवरी पर देशवासियों को बड़ा झटका, नहीं देख पाएंगे परेड !

नई दिल्ली– इस बार 26 जनवरी पर आम पब्लिक परेड नहीं देख पाएगी। इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि जिन स्टैंड से आम पब्लिक परेड देखती थी ।

वह जगह इंडिया गेट के पास बनाए जा रहे वॉर मेमोरियल की वजह से आर्मी के अंडर में चली गई है। ये दो एनक्लोजर आम आदमियों के लिए रिजर्व रखे जाते थे। दिल्ली पुलिस इस मुद्दे को लेकर सेना के अधिकारियों से बात कर रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि, अगर यह जगह सेना के अंडर में चली जाएगी तो आम लोग रिपब्लिक डे की परेड कहां से देखेंगे। इस मामले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और आर्मी के अफसरों के बीच एक मीटिंग हुई है। बताया जा रहा है कि, इस बैठक में भी किसी तरह का नतीजा नहीं निकल सका है।

बता दें कि इंडिया गेट पर 13 और 14 नंबर के दोनों एनक्लोजर उन लोगों के लिए रखे जाते थे, जिनके पास वीआईपी या किसी भी तरह के पास नहीं होते थे। सुरक्षा जांच के बाद आम आदमी परेड देखने के लिए यहां पहुंच सकता था। फिलहाल इस बात पर चर्चा की जा रही है कि इन जगहों के लोगों को कहा पर एडजस्ट किया जा सकता है। ये भी खबरें सामने आ रही है कि, इस बार 26 जनवरी पर ज्यादा खतरा मंडरा रहा है।

Comments (0)
Add Comment