तिलक चढ़ाकर लौटे रही बुलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर चार की मौत

लखीमपुर — बेटी का तिलक चढ़ाकर वापस लौट रहे परिवार पर ईंट भट्टे का ट्रक मौत बनकर दौड़ा। ट्रक ने बुलेरो को साइड से टक्कर मार दी जिससे गाड़ी खाई के निकट पलट गई। वहीं अनियंत्रित ट्रक भी खाई में पड़ी गाड़ी पर जा गिरा।

 

जिसमें नीचे दबकर बुलेरो सवार चालक व लड़की के पिता सहित चार की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए भिजवाया गया है। इसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया।

घटनाक्रम के अनुसार, थाना भीरा क्षेत्र के ग्राम लालू टांडा निवासी बचान अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए बोलेरो नंबर यूपी31एक्यू 4195 से पड़ोसी जिला पीलीभीत अंतर्गत थाना पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम रुद्रपुर गए थे। वहां से वह लोग वापस लौट रहे थे। मैलानी से करीब एक किमी आगे पलिया जाने वाले मार्ग पर उनकी बुलेरो को पलिया की ओर से ईंट उतारकर आ रहे एक ईंट भट्टे के ट्रक नंबर यूूएसएच 6501 ने साइड से टक्कर मार दी।

इससे बोलेरो रोड किनारे खाई में पलट गई। वहीं टक्कर के बाद ट्रक चालक भी नियंत्रण खो बैठा और ट्रक भी खाई में पलटी बुलेरो पर चला चढ़ा। ट्रक के भार से बुलेरो बुरी तरह कुचल गई जिससे बुलेरो में सवार लड़की के पिता बचान आशीष मिश्र 30 निवासी मझगई थाना पलिया, रूप सिंह 40 निवासी बेरिया टांडा थाना भीरा व चालक विनोद 28 निवासी चूरा टांडा की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य सवार सुल्तान सिंह निवासी लालू टांडा, अनूप सिंह निवासी सिसैय्या टांडा व मोहराज निवासी महनरिया थाना भीरा गंभीर रूप से घायल हो गए।

रिपोर्ट-शरीक खान,लखीमपुर

Comments (0)
Add Comment