पहले विधवा से की जबरन शादी,पुलिस में नौकरी लगते ही घर से निकाला

शाहजहांपुर— यूपी के शाहजहाँपुर में एक विधवा से जबरन शादी करने के बाद जब युवक की पुलिस में नौकरी लग गई तो अब वह पत्नी बन चुकी विधवा और उसके बच्चे को घर से निकालकर उनसे संबंध खत्म करना चाहता है । बेबस महिला ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

फिलहाल पुलिस ने बेबस महिला की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस आफिस में न्याय की गुहार लगाती ये महिला उमा है जिसे उसके पति ने नौकरी लगने के बाद पत्नी और बच्चो को दर दर भटकने के लिए छोड़ दिया है। दरअसल मुजफ्फरनगर के आर्य नगर कालोनी की रहने वाली उमा ने पुलिस अधीक्षक स्व न्याय की गुहार लगाई ही कि उसके पति राजेन्द्र की मौत 26 मार्च 2012 में होने के बाद उनके मिलने वाले जरनैल सिंह ने उसका सहारा बनने का प्रस्ताव रखा । उसने जब माना किया तो जरनैल आत्महत्या की चेतावनी देने लगा । 

लोगो के समझाने पर उसने  जनवरी 2013 को जरनैल से शादी कर ली । इसके बाद जरनैल की पुलिस में नौकरी लग गई और शाहजहाँपुर पुलिस लाइन में उसकी तैनाती हो गयी।लेकिन पुलिस में नौकरी लगने के बाद वह बदल गया और उसने अपनी पत्नी और बच्चो को छोड़ने की धमकी देने लगा । आए दिन की लड़ाई झगड़े के बाद भी वह किसी तरह बात को बनाए रखने के लिए सहती रही । पर अब वह उससे संबंध खत्म करने के लिए दबाब बना रहा है । महिला ने न्याय की मांग करते हुये दोषी के बिरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(रिपोर्ट-संजय श्रीवास्तव शाहजहांपुर)

Comments (0)
Add Comment