महिला पायलट से एयर इंडिया के सीनियर ने पूछा- ‘क्या तुम्हें रोज़ सेक्स की जरूरत नहीं होती?’

न्यूज डेस्क — एयर इंडिया की जूनियर महिला पायलट ने अपने एक सीनियर कैप्टन पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है.महिला पायलट की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है.

वहीं मामले की जानकारी देते हुए एयर इंडिया के एक प्रवक्ता बताया कि महिला पायलट ने प्रबंधन को की शिकायत कहा है, ‘मेरे इंस्ट्रक्टर ने ट्रेनिंग सेशन ख़त्म होने के बाद बीती 5 मई को मुझे ये सलाह दी थी कि मैं उसके (सीनियर पायलट) के साथ हैदराबाद के किसी रेस्टोरेंट में डिनर के लिए चली जाऊं. मैंने मना नहीं किया क्योंकि उनके साथ मैं कई फ्लाइटकर चुकी थी. हम शाम को डिनर के लिए रेस्टोरेंट पहुंचे थे.’

महिला पायलट ने बताया- ‘डिनर शुरू होते ही उन्होंने (सीनियर कैप्टन) ने अपनी दुखी शादीशुदा जिंदगी और डिप्रेशन की बातें करना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि मेरे पति बहार रहते हैं तो मैं कैसे सब करती हूं, क्या मुझे रोज़ सेक्स की जरूरत महसूर नहीं होती?’ महिला के मुताबिक उसने सीनियर कैप्टन की इन बातों का विरोध किया और कहा कि उसे इस तरह की बातें नहीं करनी हैं. इसके बाद महिला पायलट ने कैब बुक की और घर चली गई.

Comments (0)
Add Comment