विधान भवन में लगाई गई प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र, सेल्फी लेते नजर आए गणमान्य

लखनऊ–विधान भवन में लगाई गई जानकारियों से भरपूर संविधान दिवस प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी रही। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मंगलवार को आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

प्रदर्शनी देखने के साथ ही दोनों ने विजिटर्स बुक में अपने संदेश भी लिखे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रदर्शनी सुंदर संदेशदाता है। हम सब इससे अभिभूत हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अपने अतीत के गौरवशाली क्षणों का स्मरण कराने का शानदार प्रयास है।

प्रदर्शनी में संविधान से संबंधित विभिन्न जानकारियों के साथ ही सरकार की योजनाओं का भी चित्रण किया गया। संविधान दिवस के विशेष सत्र में शामिल होने आए विधायक, सचिवालय स्टाफ और आगंतुक उन पुरानी तस्वीरों के साथ सेल्फी भी ले रहे थे।

Exhibition held in Vidhan Bhavan
Comments (0)
Add Comment