कार्यकारी DGP हितेश चंद्र अवस्थी ने संभाला कार्यभार

लखनऊ — उत्तर प्रदेश के कार्यकारी पुलिस महानिदेशक (DGP) हितेश चंद्र अवस्थी ने शुक्रवार शाम कार्यभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता आम लोगों के साथ पुलिस का बेहतर व्यवहार होगी. कार्यकारी डीजीपी ने कहा कि हम पर कोई उंगली न उठाने पाए ये हमारी प्राथमिकता है, वहीं बेहतर पुलिस ट्रेनिंग को विशेष फोक्स होगा. अवस्थी आगे कहते हैं कि थाना पुलिस हो या बीट पुलिस सबका जनता से बेहतर व्यवहार करेगी. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इस पर हमारा प्रयास रहेगा.

अवस्थी ने दावा करते हुए कहा कि फॉरेंसिक, साइंटिफिक तरीकों से साइबर अपराधों को रोकना हमारी बड़ी प्राथमिकता होगी. जबकि बीट प्रणाली को इफेक्टिव करना होगा. अवस्थी ने कहा कि महिला और बाल अपराधों को नियंत्रण में करना है.बता दें कि डीजीपी ओपी सिंह शुक्रवार को रिटायर हो गए.अगला डीजीपी खोजे जाने तक कार्यकारी की जिम्मेदारी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी संभालेंगे.

बता दें कि सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक 1985 बैच के आईपीएस हितेश चंद्र अवस्थी जून 2021 में रिटायर होंगे. साफ छवि के अफसरों में गिने जाने वाले हितेश चंद्र अवस्थी करीब 14 वर्ष तक सीबीआई में तैनात रहे हैं.

Comments (0)
Add Comment