परीक्षा स्पेशल बस सेवा की शुरुआत, जानें छात्रों को कहां से मिलेंगी बसें

लखनऊ–उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त प्रयास से दूरस्थ परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों को परीक्षा हेतु सुगम परिवहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बोर्ड परीक्षा 2020 की अवधि में आवश्यकतानुसार विशेष बस सेवायें संचालित की जा रही है।

लखनऊ जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्र तक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु लखनऊ क्षेत्र द्वारा ‘‘बोर्ड परीक्षा 2020 हम तैयार है परीक्षा स्पेशल बस सेवा‘‘  संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है। दिनांक 18.02.2020 की प्रातः 5ः30 बजे एवं 12ः30 बजे कैसरबाग बस स्टेशन से बख्शी का तालाब-तहसील मोड़-पहाड़पुर-कुम्हरॉवा-कुसुम आई0 अी0 आई मोड़- अटेसुवा- इटौंजा- बेलवा होते हुए सीतापुर तक प्रातः 5ः00 बजे एवं 12ः00 कैसरबाग बस स्टेशन से दुबग्गा-काकोरी मलिहाबाद- माल-रामनगर-सैदापुर-माल- रेहटा-रहीमाबाद तक संचालित की जाएगी तथा यह सेवा परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त प्रातः 11ः00 बजे एवं सायं 6ः00 बजे परीक्षा केन्द्रों से परीक्षार्थियों को लेकर लखनऊ वापस आएगी।

इसी प्रकार चारबाग बस स्टेशन से तेलीबाग-मोहनलालगंज-निगोहा-नगराम- बछरॉवा -महराजगंज तक, चारबाग बसे स्टेशन से गोसाईगंज-हैदरगढ़ तक, चारबाग बस स्टेशन से सरोजनीनगर, बंथरा होते हुए उन्नाव तक बसों का संचालन चारबाग बस स्टेशन से प्रातः 5ः30 बजे निर्धारित किया गया है। तथा यह सेवा परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त प्रातः 11ः00 बजे एवं सायं 6ः00 बजे परीक्षा केन्द्रों से परीक्षार्थियों को लेकर वापस आएगी।

आज लखनऊ क्षेत्र की 05 बसों को श्री दिनेश शर्मा जी माननीय उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार, श्री अशोक कटारिया जी, मा0 परिवहन मंत्री, उ0प्र0 सरकार एवं श्रीमती आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा द्वारा कैसरबाग बस स्टेशन लखनऊ से फ्लैग ऑफ किया गया।

exam special bus
Comments (0)
Add Comment