जम्मू-कश्मीरः सर्च अभियान के दौरान शुरू हो गई मुठभेड़, 3 आतंकी ढ़ेर

पुलवामा–जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। 

पुलवामा के डालीपोरा में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होनी की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली करा लिया और तलाशी शुरू कर दी। आतंकियों ने ओपन फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया। डालीपोरा इलाके में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। इस दौरान एक जवान के शहीद होने की खबर है। इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है और ऑपरेशन अभी जारी है। ये आतंकी डालीपोरा के एक घर में छिपे हुए थे। 

Comments (0)
Add Comment