एक तरफ गर्मी कर रही परेशान, दूसरी तरफ विद्युत कटौती ने किया बेहाल

मैनपुरी– नगर में पिछले कुछ दिनों से विद्युत आपूर्ति ने नगर के लोगो का हाल बेहाल कर दिया है। अभी नगर में ढंग से विद्युत कटौती हो रही है। दिन में नगर को दो से तीन घंटे ही विद्युत आपूर्ति मिल पा रही है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा आने से लिए अब चुकाने होंगे 10,000 रुपए

विद्युत आपूर्ति न मिल पाने के कारण लोगो के घरों में लगे पंखा, कूलर सहित अन्य विद्युत उत्पाद शोपीस बनकर रह गए है। विद्युत कटौती ने तो नगर के लोगो को सोचने पर मजवूर कर दिया है।

बताते चले कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन में प्रशासन जहां सभी लोगो से घरों में रहने की अपील कर रहा है। एक तरफ लॉकडाउन के चलते लोग घरों में है। गर्मी के बिख्यात महीना ज्येष्ठ चल रहा है। ज्येष्ठ महीना के शुरू में ही तापमान ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। ज्येष्ठ माह में भी 6 दिन बीत चुके है। अब तो ज्येष्ठ महीनें की गर्मी अपना पूरा असर दिखा रही है। अगर तापमान की बात करें अभी दिन में 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तापमान रहता है। कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन में जहां लोग घरों में रह रहे है। ऐसे हर एक व्यक्ति को अपने घर में विद्युत आपूर्ति की जरूरत रहती है। लेकिन नगर की विद्युत आपूर्ति ने तो नगर के लोगो की कमर ही तोड़ दी है। लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती से नगर के लोग परेशान हो चुके है। विद्युत कटौती से पूरे ही नगर में त्राहि त्राहि पड़ी हुई है।

विद्युत अधिकारी नही करना चाहते काम-

नगर के समाजसेवी रबिकान्त मिश्रा कहते है। कि नगर में हो रही विद्युत कटौती के पीछे केबल एक ही बात है। विद्युत सब स्टेशन पर तैनात अधिकारी काम नही करना चाहते है। नगर में लगातार हो रही विद्युत कटौती के बारे में जानकारी लेने के लिए अधिकारियों को फोन करो तो जनता का फोन रिसीव करना उचित नही समझते है।

electricity deprtment
Comments (0)
Add Comment