महीनों बाद खुले मंदिरों के कपाट, श्रद्धालुओं के खिले चेहरे

जनपद हापुड़ में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जनपद के प्राचीन शिव मंदिर को आज नियमों के अनुसार खोल दिया गया। प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं को माक्स लगाकर आने पर प्रवेश दिया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..25 जिलों में नौकरी करने वाली टीचर अनामिका ने किया बड़ा खुलासा

बता दें सबली गांव में भगवान शिव का एक प्राचीन शिव मंदिर है जिसमें श्रद्धालुओं की काफी आस्था है कोरोना वायरस महामारी से हुए लॉकडाउन के ढाई महीने बाद आज केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार प्राचीन शिव मंदिर को खोल दिया गया।

मंदिर खुलते ही श्रद्धालुओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई और श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर में पहुंचने लगे।श्रद्धालु मॉक्स लगाकर पूजा पाठ कर सच्ची श्रद्धा से भगवान से प्रार्थना करने लगे। वही मंदिर के पुजारी पंडित का कहना है की श्रद्धालुओं को मॉक्स पहनकर आने में एंट्री ली जा रही है और सोशल डिस्टेंस विशेष रुप से ध्यान रखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें..धरती पर बिना सांस लिए जिंदा रहता है यह जीव

(रिपोर्ट- विकास कुमार, हापुड़)

खुले मंदिरों के कपाटहापुड़
Comments (0)
Add Comment