क्या आपको पता है,गाल से ज्यादा लकी होते है कमर के डिंपल !

न्यूज डेस्क –चेहरे पर डिंपल का होना तो सुना होगा, लेकिन कमर पर डिंपल? क्या आपने कभी अपनी कमर पर पड़ रहे डिंपल के बारे में सोचा है? आपकी कमर पर पड़ रहा डिंपल उस खूबसूरत लड़की के गाल पर पड़ रहे डिंपल से कहीं ज्यादा लकी और खूबसूरत होता है।

यह बात आपके लिए जितनी नई है, उतना ही आप यह जानकर चौंकेंगे कि चेहरे पर पड़ने वाले गड्ढों की तरह ये भी शरीर के कुछ शुभ लक्षणों में माने जाते हैं। हालांकि, यह शुभ संयोग बहुत कम लोगों को मिलता है। अगर आप की कमर पर खूबसूरत डिंपल पड़ रहे हैं तो यकीन मानिए आप बेहद लकी हैं। यह दिव्य गढ्ढे होते हैं जो हर लड़की के पास नहीं होते। अगर आपकी कमर में ये दिव्य गढ्ढे हैं तो बस समझिए आपकी तो निकल पड़ी।

 कमर पर डिंपल के ये है फायदे- 

जिन लड़कियों की कमर में ये अपोलो छिद्र होते हैं वो उन्हें जल्द ऑर्गेज्म की प्राप्ति होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये छिद्र अच्छे रक्त संचार को बढ़ावा देते हैं जिस वजह से महिलाओं के पेल्विक एरिया में खलबली ज्यादा होती है और वो आसानी से ऑर्गेज्म तक पहुंच जाती हैं।

 

बेहद आकर्षक होता महिलाएं

जिन महिलाओं की कमर में डिंपल होते हैं वो खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद आकर्षक भी होती हैं और ज्यादातर पुरुषों को पसंद आती हैं। ये महिलाएं बड़ी जल्दी पुरुषों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैंं।

कामुक होती हैं ये महिलाएं

जिन महिलाओं में ये डिंपल होते हैं उनमें कामुककता अधिक होती है और उनका पार्टनर हमेशा उनसे संतुष्ट रहता है, क्योंकि वो अपनी सेक्स लाइफ का भरपूर आनंद ले पाती हैं। ये डिंपल बताते हैं कि आप कितनी रोमांटिक हैं।

 

Comments (0)
Add Comment