अचानक SP के पहुंचने पर थानों मेें मची खलबली, देख कर उड़े थानाध्यक्ष के होश

गोण्डा–पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा थाना खोड़ारे और छपिया का औचक निरीक्षण किया गया एवं थाना छेत्र के अपराध रजिस्टर, एक्टीव लिस्ट, बीट सूचना रजिस्टर, मालखाना, मेस, बैरक आदि का गहन निरीक्षण किया।

भाई के अंतिम संस्कार पर खुद को नहीं संभाल पाए साजिद, देखें अंतिम यात्रा की तस्वीरें

वहीं थाना परिसर के साफ-सफाई व लंबित पुरानी विवेचनाओं/ प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण हेतु आदेश भी दिये। गैर इरादतन हत्या, बलवा व अन्य जघन्य अपराध, सम्पत्ति /भूमि विवाद के प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण करने को निर्देशित किया।

साथ ही पुलिसकर्मियों को मॉस्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए ड्यूटी करने व कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये तथा सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने को कहा। वहीं थाने पर आने वाले आगन्तुको के समस्याओं को लेकर थाना प्रभारी/ सम्बंधित अधिकारी को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित भी किया।

gondainspectorspsudden inspectionthanaपुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा थाना खोड़ारे और छपिया
Comments (0)
Add Comment