कोरोना को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कही बड़ी बात

केशव ने कहा यूपी में करोना stage-2 पर है जबकि इटली में स्टेज 4 पार कर रहा है।

कोरोना वायरस (Corona) के खौफ से पूरी दुनिया दहशत में है। वहीं भारत में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे है। कानपुर समेत अन्य कई महानगरों में कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है। वहीं गुरुवार को कानपुर पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम (Deputy CM) केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना वायरस को लेकर बड़ी बात कही। डिप्टी सीएम ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने सभी आवश्यक कदम उठाए है। चिकित्सकों के परिश्रम और जनता के सहयोग से कोरोना का फैलाव रोकने में सफलता मिली है।

ये भी पढ़ें.. Corona: सावधान ! Ola-Uber का सफर पड़ सकता है महंगा, अपनाए ये टिप्स…

उन्होंने (Deputy CM) कहा यूपी में करोना stage-2 पर है जबकि इटली में स्टेज 4 पार कर रहा है। किसी भी समस्या से निपटने के लिए यूपी सरकार तैयार है। जबकि कोरोना (Corona) के चलते तहसील और समाधान दिवस को स्थगित किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में रोजगार के मामले पर बोलते हुए डिप्टी सीएम कहा सपा सरकार के 5 साल के कार्यकाल की अपेक्षा हमारी सरकार ने 3 साल में दोगुना रोजगार दिया ।

ये भी पढ़ें..लखनऊ: जनेश्वर मिश्र पार्क(गोमतीनगर) में मिला कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज

बुआ भतीजे की सरकार ने पिछले 15 साल में कुछ नहीं किया, अगर बुआ भतीजे की सरकार ने काम किया होता तो उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बन चुका होता । हमारी सरकार उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बना रही है।
सरकार ने भ्रष्टाचार रोजगार और विकास के मामले पर बेहतर काम किया है। वहीं मध्य प्रदेश के घमासान पर उन्होंने कहा एमपी में मचे घमासान का अंत जरूर होगा, एमपी में कमलनाथ नहीं कमल ही खिलेगा।

(रिपोर्ट- सुमित अवस्थी, कानपुर)

Comments (0)
Add Comment