उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने डीजीपी को लिखा पत्र

लखनऊ–उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने पॉक्सो एक्ट में पीडिताओं को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए डीजीपी को पत्र लिखा।

यह भी पढ़ें-यूपी में एक और बड़े घोटाले का पर्दाफाश, तीन कर्मचारी निलंबित

उत्तर प्रदेश में थानों की पुलिस द्वारा पॉक्सो पीडिताओं की त्वरित पैरवी करते हुए न्यायालय से न्याय दिलाने का अनुरोध किया।

पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में सुषमा जी ने जनपद स्तर पर अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की अध्यक्षता में मॉनीटरिंग सेल गठित किए जाने, साक्ष्यों के त्वरित संकलन किए जाने, पॉक्सो प्रकरणों में आवश्यकतानुसार फॉरेंसिक रिपोर्ट प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जाने की संस्तुतियां प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही के लिए सुझाव दिए।

साथ ही जनपद औरैय्या एवं बागपत में हुई महिला उत्पीड़न की घटनाओं में पॉक्सो पीड़िताओं को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए शुभकामनाएं भी दिया।

Deputy Chairman of Uttar Pradesh State Women's Commissiondgpletter
Comments (0)
Add Comment