प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही डीसीएम पेड़ से टकराई, एक की मौत, 35 घायल

बहराइच– प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही डीसीएम अनियंत्रित होकर सडक से उतर कर पेड से टकरा गई। टक्कर इतजी जबरदस्त थी कि डीसीएम में सवार 35 से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को डीसीएम से उतारकर एंबुलेंस से मेडिकल काॅलेज भेजवाया। जहाँ पर इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। जबकि पांच लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है ।

बहराइच में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 11 कोरोना पाजिटिव मरीज

कोरोना वायरस के चलते प्रवासी मजदूरों को सरकार वाहनों से अपने राज्यों मे बुला रही है। बहराइच के मजदूरों को भी महराष्ट से लाया जा रहा था। शुक्रवार को सुबह लगभग पांच बजे प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही डीसीएम फखरपुर थाना क्षेत्र के मदनकोठी के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराते हुए पेड से जा टकराई। डीसीएम में सवार फरीरूददीन, मोहम्ममद सिराज, सलमान, रिजवान, इरफान, समीम खान, मोहम्मद जहीर, जाबिर, भुल्लर, कलाम, मुस्ताद समेत 35 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर कैसरगंज सीओ, थानाध्यक्ष फखरपुर अशोक सिंह व देहात कोतवाल अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज भेजवाया गया। जहां पर एक युवक की मौत हो गई ।

कैसरगंज सीओ जंगबहादुर यादव ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि डीसीएम में सवार कैसरगंज, हुजुरपुर, गजाधरपुर, खैरीघाट, जलालपुर, मटेरा, हुसैनपुरवा समेत अन्य जगहों के निवासी थे।

एएसपी अजय प्रताप ने बताया कि इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

accidentbahraichdcm
Comments (0)
Add Comment