क्रैश हुए ONGC हेलिकॉप्टर के एक पायलट का मिला शव

न्यूज़ डेस्क–सोमवार को महाराष्ट्र में मुंबई के जुहू एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता हुए पवन हंस के हेलिकॉप्टर के पायलट का शव अरब सागर में बरामद किया गया है। हादसे में मारे गए पायलट हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे।

शव मिलने की खबर सुनते ही ओएनजीसी के हेलिकॉप्टर में बतौर पायलट सेवाएं दे रहे रिटायर्ड कर्नल विजय चंद कटोच के पैतृक गांव जिला हमीरपुर के नादौन से सटे रंगस में माहौल गमगीन हो गया।कर्नल कटोच के लापता होने के बाद सांसद अनुराग ठाकुर ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बातचीत की थी और उनके शव को तलाशने के काम में तेजी लाने का आग्रह किया। कर्नल विजय चंद कटोच सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद पवन हंस में बतौर पायलट सेवाएं दे रहे थे। शनिवार को हेलिकॉप्टर को एक तेल रिंग में उतरना था लेकिन उड़ान के कुछ समय बाद ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

ओएनजीसी का हेलीकॉप्टर लापता ,टूटा ATC से संपर्क

इस हेलिकॉप्टर पर 7 लोग सवार थे और वह कंपनी के नॉर्थ फील्ड की ओर जा रहा था। हेलिकॉप्टर से ऑयल रिग एयर ट्रैफिक कंट्रोल का आखिरी संपर्क सुबह 10:30 बजे हुआ था। इससे पहले सुबह 10:25 बजे, नियमों के मुताबिक पायलटों ने अपना रेडियो संपर्क जुहू एयर ट्रैफिक कंट्रोल से ऑयल रिग में जोड़ा था। इसके बाद दोनों पायलट 2 मिनट तक करीब 9 किलोमीटर के दायरे में ऑयल रिग एयर ट्रैफिक कंट्रोल के संपर्क में रहे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से ऑयल रिग का संपर्क टूट गया।

Comments (0)
Add Comment