लखनऊ: इस नामी मस्जिद मेंं मिले 7 जमाती, रातों-रात राजाजीपुरम इलाका सील

लखनऊ–Corona के चलते राजधानी के राजाजीपुरम इलाके को देर रात पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इन इलाकों में लोगों को किसी भी जगह से निकलने नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-जिला पंचायती राज विभाग ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी लाखों की धनराशि

राजाजीपुरम में मुख्य रूप से पीरपक्का मस्जिद, कैसरबाग में रमनिया व फूलबाग मस्जिद, वजीरगंज में मोहम्मदी मस्जिद और सआदतगंज में एक मस्जिद के आस-पास का इलाका भी शामिल है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में सात जमातियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन इलाको को सील करने का फैसला लिया है। इन इलाकों में लोगों को किसी भी जगह से निकलने नहीं दिया जा रहा है। Corona के चलते इन इलाकों में केवल उन्हीं लोगों को निकलने दिया जा रहा है कि जिन्हें सबसे महत्वपूर्ण हैं। बिना किसी कार्य के किसी को भी नहीं निकलने दिया जा रहा है।इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने मातहतों को सील किए गए इलाकों में किसी भी तरीके के आवागमन को रोक देने को कहा है। बेहद जरूरी होने पर ही किसी को घर से निकलने की छूट देने की बात कही है।

इन सभी इलाकों में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम कर्मचारियों की टीमें पहुंच गई है। पूरे इलाके को सैनिटाइज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर राजाजीपुरम में आलमनगर सीमा पर पीरपक्का मस्जिद में मिले एक जमाती की रिपोर्ट Corona पॉजिटिव आई। सुबह यह पता लगते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। यहां की स्थिति का जायजा लिया गया। पता चला कि ये यहां मिले जमाती निजामुद्दीन में हुए आयोजन में शामिल हुए थे।

इसके बाद ही इस इलाके को सील करने का निर्णय लिया गया। एसीपी कैसरबाग आईपी सिंह ने बताया कि रमनिया मस्जिद में मिले जमाती भी कोरोना Corona वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस वजह से इस मस्जिद के आस पास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

coorona rajajipuram
Comments (0)
Add Comment