बस और ट्रैक्टर में आमने सामने की भिड़ंत, एक की मौत

एटा — जिले में उस वक्त तेज रफ्तार बस का कहर देखने को मिला है जहाँ एक निज़ी बस और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली मैं आमने सामने की हुई भीषण भिड़ंत हो गई जिसमे ट्रैक्टर चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जाँच शुरु कर दी है।

पूरा मामला जनपद एटा के थाना अलीगंज के कायमगंज-फरूखाबाद रोड़ के एस्सार पेट्रोल पंप के सामने का है, जहाँ दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही विमल ट्रेवल्स की निज़ी बस के चालक ने सामने से आ रहे ईंटों भरे ट्रैक्टर मैं टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए और उसका चालक ओमबीर पुत्र बाबू सिह निवासी सरौठ पुवायां थाना जसरथपुर फ़टे हुए ट्रैक्टर के बीच मैं ही फस गया और ईंट उसके ऊपर जा गिरी।

एक्सीडेंट हुआ देख बस चालक और सवारी वहां से फरार हो गई। वही सूचना पर पहुची अलीगंज के कोतवाल पंकज मिश्रा सहित भारी पुलिस बल और एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंच गए और घायलों को तुरंत उठाकर एम्बुलेंस से अलीगंज सीएचसी भिजवाकर एडमिट कराया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने घायल चालक को मृत घोषित कर दिया। वही घटना की सूचना पर सी.ओ अजय भदौरिया व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने बस को कब्जे मैं ले लिया है, मृतक चालक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Comments (0)
Add Comment