नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान, PM मोदी को लेकर कह दी ऐसी बात, हैरान रह गए सब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को लेकर लोगों से अनोखी अपील की। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से एनडीए बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद की जीत को लेकर राजधानी पटना के दनियावा प्रखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अपनी जुबान फिसलने को लेकर इन दिनों चर्चा में रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बार फिर गलती कर बैठे और उनकी जुबान फिसल गयी।

पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

दरअसल, उन्होंने आम मतदाताओं से रविशंकर प्रसाद को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।इसी बीच मंच पर मौजूद रविशंकर प्रसाद और जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टोक दिया। तब मुख्यमंत्री को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपनी गलती को सुधारा और लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास का नारा बुलंद किया और एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की। नीतीश कुमार ने आम मतदाताओं से रविशंकर प्रसाद को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 में एनडीए सरकार बनने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है। उन्होंने सात निश्चय कार्यक्रम के तहत किये गये विकास कार्यों की भी चर्चा की।

10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा

नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से 2020 के बीच करीब आठ लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गयी है। सीएम नीतीश कुमार ने 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए कहा कि कुछ समय तक उन्होंने खुद को गलत लोगों के साथ जोड़ लिया था, लेकिन गलती का एहसास होते ही उन्होंने गलत लोगों को हटा दिया।

ये भी पढ़ेंः- फिर सुलग उठा नंदीग्राम ! चुनाव से पहले TMC-BJP वर्कर भिड़े, महिला कार्यकर्ता की मौत के बाद बढ़ा तनाव

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Lok Sabha ElectionLok Sabha ElectionsNarendra ModiNitish kumarNitish slip of tongueनरेंद्र मोदीनीतीश कुमारलोकसभा इलेक्शनलोकसभा चुनाव