नेपाल जा रहा था लाखों का चाइनीज सामान, बार्डर पर ऐसे पकड़ा गया…

लखनऊ–इंडो-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से नेपाल जा रहे एक मालवाहक ट्रक से 30 लाख के विदेशी सामान पकड़े गए हैं। मंगलवार की शाम सोनौली कस्टम और डीआरआई लखनऊ की सयुक्त टीम ने मेड इन चाइना के कृषि यंत्र बरामद कर उसे सीज किया है। ट्रक चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह चाइनीज सामान भारत के बिल पर नेपाल भेजा जा रहा था।

यह भी पढ़ें-UP: कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगी मोदी कैबिनेट की मुहर

मंगलवार की शाम डीआरआई लखनऊ और सोनौली कस्टम के अधिकारी भारत-नेपाल सीमा पर भारत से नेपाल आने-जाने वाले मालवाहक ट्रकों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक कृषि यंत्र के सामानों से भरा एक ट्रक सोनौली कस्टम के बैरियर पर पहुंचा। टीम ने इसकी जांच की तो सभी कृषि यंत्र मेड इन इंडिया की जगह पर मेड इन चाइना मिले।

लखनऊ का एक्सपोर्टर भारत के बिल पर विदेशी सामान नेपाल भेज रहा था। गाड़ी और सामान सीज कर ट्रक चालक और खलासी को हिरासत में लिया गया है। मामले में पूछताछ की जा रही है।

arrestchech postchinese itemsindo nepal bordersonaouli border
Comments (0)
Add Comment