मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निजी स्कूलों से अपील, दो बहनों में से एक बहन की फ़ीस माफ़ करें

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राइवेट संस्था में पढ़ रही दो बहनों में से एक की फ़ीस माफ़ होगी।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राइवेट संस्था में पढ़ रही दो बहनों में से एक की फ़ीस माफ़ होगी। उन्होंने कहा कि जैसे केंद्र सरकार मेधावी छात्र-छात्राओं को हर स्तर पर सहयोग कर रही है। ऐसे ही उत्तर प्रदेश सरकार भी पढने वाले छात्रों को किसी भी सुविधा से वंचित नही रहने देगी।

उत्तर प्रदेश के 1.5लाख मेधावी छात्र-छात्राओं को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 177.35करोड़ रूपए की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण किया। वहीं मुख्यमंत्री योगी ने प्राइवेट स्कूलों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके स्कूल में दो बहनें एक साथ पढ़ रही हैं तो एक की फ़ीस माफ़ करें। जो भी निजी स्कूल ऐसा नही करते हैं तो स्कूल से संबधित विभाग एक छात्रा के फ़ीस भरने का प्रबंध करे। वहीं सीएम योगी ने इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अफसर बनाये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत से अभिभावक हैं कोरोना काल में फ़ीस भरने में असमर्थ हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले से ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी विद्यालयों में स्नातक तक शिक्षा निशुल्क दी जा रही है। सीएम योगी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि 30 नवंबर तक हर हाल में सभी को छात्रवृत्ति दे दी जाएगी। वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार जो स्कॉलरशिप दे रही है वो 3900 करोड़ है जो सपा के राज्य में सिर्फ 1800 करोड़ थी।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बापू(महात्मा गांधी) को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज देश के योद्धाओं का जन्मदिन है। महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर भारत देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाया। ऐसे महान हस्तियों को मैं नमन करता हूं। बापू के जन्मदिन (2 अक्टूबर ) 2014 में ही स्वच्छ भारत मिशन का प्रारंभ किया गया था। इस मिशन से ही हमने इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों पर 99 प्रतिशत तक काबू पा लिया है।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

breaking newsBreaking News In Hindihindi live newshindi newshindi top newslatest hindi newslatest newslatest news live updateslatest news todayLive NewsNational NewsNews in Hindinews livenews todaysuperfast newstoday latest newstop newstop news storiestop trending news indiaआज नवीनतम समाचारटॉप न्यूजनवीनतम समाचारनवीनतम समाचार आजनवीनतम समाचार लाइव अपडेटनवीनतम हिंदी समाचारन्यूज इन हिंदीब्रेकिंग न्यूजब्रेकिंग न्यूज इन हिंदीराष्ट्रीय समाचारलाइव समाचारलेटेस्ट न्यूज"शीर्ष ट्रेंडिंग समाचार भारतशीर्ष समाचारशीर्ष समाचार कहानियांसमाचार आजसमाचार लाइवसुपरफास्ट न्यूजहिंदी टॉप न्यूजहिंदी लाइव न्यूजहिंदी समाचार
Comments (0)
Add Comment