सीडीओ ने बाहर से आये मजदूरों को 6296 नए जॉब कार्ड बनवाकर दिया रोजगार

कानपुर देहात– देेश में फैली करोना महामारी के चलते पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है।जिसके चलते गरीब मजदूरों के लिए महामारी आफत की घड़ी लेकर आई है।क्योंकि मजदूरी ही एकमात्र उनके लिए साधन है जो दो वक्त की रोटी  कमा कर परिवार का पेट भरता है।

वही लॉक डाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों को काम नहीं मिल रहा था जिसके चलते उनकी वतन वापसी तो हो गई लेकिन उन मजदूरों के लिए परिवार का पेट भरना करोना महामारी से भी ज्यादा घातक हो गया क्यो कि बिना काम के दो वक्त की रोटी कैसे मिलेगी। जिले के  तेज तर्रार युवा मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बाहर से आए इन प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर तलाशे और नरेगा के तहत जिले की 640 ग्राम पंचायतों में 6296 नए जॉब कार्ड बनाकर उन गरीब लोगों को रोजगार मुहैया कराया। बाहर से आये हुए मजदूरों को तत्काल काम दिया जाए जिसके लिए विकास भवन में मनरेगा कंट्रोल रूम स्थापित किया जिसके लिए बाकायदा एक  कंट्रोल रूम न० – 7499583661 की सुविधा दी गई है।

जिसके तहत विकास खण्ड मलासा  की ग्राम पँचायत सिथराखुर्द में बाहर से आए श्रमिकों को ग्राम पंचायत में रोजगार देने के लिए नए जॉब कार्ड ग्राम विकास अधिकारी धीरू यादव व ग्राम प्रधान राम अवतार कठेरिया की अध्यक्षता में नए जॉब कार्ड बनाए गए।

(रिपोर्ट- संजय कुमार,कानपुर देहात)

 

cdo kanpur dehatjob cardlabors
Comments (0)
Add Comment