लखनऊ — उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) एनआरसी व एनपीआर के विरोध में शुक्रवार से शुरू हुआ महिलाओं का धरना मंगलवार को 5 वें दिन भी जारी रहा। वहीं पुलिस ने सोमवार देर शाम शायर मुनव्वर राणा की दो बेटी सुमैया और फौजिया समेत 125 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। धरने पर बैठी महिलाएं सीएए को वापस लेने की मांग कर रही हैं।
पुलिस ने इस मामले में प्रदर्शन को लेकर तीन अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं। इसमें रास्ता जाम करके प्रदर्शन करना, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल करना, धारा 144 का उल्लंघन और बलवा का मुकदमा दर्ज किया गया है। ठाकुरगंज थाने में सुमैय्या राना, फैजिया राना, रुखसाना, शफी फातिहा समेत 10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि सीएए और एनआरसी के विरोध में पुराने लखनऊ में महिलाओं का प्रदर्शन शुक्रवार को शुरू हुआ था। दरअसल खुले आसमान के नीचे पिछले शुक्रवार से बड़ी संख्या में महिलाएं दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर पुराने लखनऊ स्थित घंटाघर के सामने प्रदर्शन कर रही हैं। उनके साथ बच्चे भी हैं। इन महिलाओं का कहना है कि सरकार जब तक सीएए और एनआरसी को वापस नहीं लेती है तब तक वह अपना धरना समाप्त नहीं करेंगी।इससे पहले प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया था कि काफी सर्दी होने के बावजूद पुलिस ने शनिवार की देर रात उनके कंबल जब्त कर लिए गए। हालांकि पुलिस ने एक बयान जारी कर इस पर सफाई दी गई थी।