नई सड़क पर भैंस ने किया गोबर, गुस्साए अफसर ने किया ऐसा काम लोग हैरान…

नगर निगम के एक कमिश्नर ने भैंस के मालिक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया...

प्रदेश में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ग्वालियर के सिरोल में डीबी सिटी रोड का नवीनीकरण चल रहा है। इसी दौरान वहां से गुजर रही भैंसों ने सड़क पर गोबर कर दिया, जिससे गुस्साए नगर निगम के एक कमिश्नर ने भैंस के मालिक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया।

ये भी पढ़ें..विकास वैभव समेत 10 IPS अफसरों को मिलेगा IG व ADG रैंक में प्रमोशन

वहीं ग्वालियर नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि उन्होंने भैंस मालिक बेताल सिंह पर इसलिए जुर्माना लगाया है ताकि वे आगे से इसका ध्यान रखेंगे, इसके अलावा सड़क पर गंदगी करने वाले अन्य लोग भी सतर्क रहेंगे, सड़कों पर गंदगी नहीं फैलाएंगे। अधिकारी ने कहा कि सड़कों पर गंदगी करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नवीनीकरण का जायजा लेने पहुंचे थे अधिकारी

दरअसल खबरों की माने तो नगर निगम के कमिश्नर संदीप माकिन डीबी सिटी रोड के नवीनीकरण का जायजा लेने पहुंचे थे। तभी वहां से गुजर रही भैंस ने वहां बनी नई नवेली सड़क पर गोबर कर दिया था, जिसकी वजह से वहां गंदगी हो गई थी। इससे नाराज कमिश्नर संदीप माकिन ने अपने अधिकारी को तत्काल भैंस के मालिक बेताल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे डाले।

ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

buffalodungfineGwaliorroadten thousandग्वालियरदस हज़ार का जुर्मानाभैंससड़क पर किया गोबर
Comments (0)
Add Comment