VIDEO: BJP की मंजू तिवारी ने की कोरोना फायरिंग

नियमों की अनदेखी कर फायरिंग करने वाली बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष मंजू पर मुकदमा दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक ओर जहां रविवार पूरा देश रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक, मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर एकजुटता का संदेश दिया गया। तो वहीं उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी (Manju Tiwar) पीएम की अपील को अनदेखा कर कोरोना वायरस को भगाने के लिए रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग (Firing) करती नजर आई। यही नहीं मंजू (Manju Tiwar) ने अपनी फायरिंग का वीडियो भी बनवाया और उसे अपने फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर कर दिया।

ये भी पढ़ें..पैरोल पर जेल से छूटकर आए बंदी को मारी गोली, हालत गंभीर

मुकदमा दर्ज…

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंजू तिवारी (Manju Tiwar) अपने घर की छत पर रिवॉल्वर से फायरिंग (Firing) कर रही हैं। जबकि मंजू तिवारी का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो 5 अप्रैल की रात का है। जब मंजू तिवारी ने फायरिंग की थी। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। हालांकि बीजेपी नेत्री की तरफ से अभी तक कोई सफाई नहीं आई है।

ये भी पढ़ें..कैदियों ने भी जलाए दिए, राष्ट्रवाद का दिया संदेश

(रिपोर्ट- सुजीत कुमार, बलरामपुर)

Balrampur newsbjp leaderFiringManju Tiwari
Comments (0)
Add Comment