ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक, 3 की मौत 2 घायल

भदोही –यूपी के भदोही के जिले में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।बता दें कि मामला सुरियावा थाने के छनौरा बजार का है जहां भदोही-दुर्गागंज मार्ग पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 2 लोग घायल हो गए ।जबकि एक घायल युवक को वाराणसी रेफर किया गया था जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

घायलों में दो कि हालत गम्भीर बताई गई गई है। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा पहले से खड़ी ट्रैक्टर में बाइको के भिड़ने से हुआ । हादसे में जान गवाने वाले सभी युवक इसी थाने के पकरी कला गाँव की दलित बस्ती के निवासी थे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच घायलों को बुलेंस से सुरियावां सीएचसी पहुंचाया, जहां से घायलों को रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Comments (0)
Add Comment