तस्करों से मुठभेड़ में सब-इंस्पेक्टर शहीद, चौकीदार की हालत गंभीर…

छापेमारी के लिए गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

प्रदेश में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां शराब तस्करों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गया है जबकि चौकीदार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ की यह घटना मेजरगंज के कुंवारी गांव की है.

ये भी पढ़ें..चोर ने दांत से काटकर ASI का कान किया अलग, फिर जो हुआ…

मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के लिए गई पुलिस की टीम पर शराब तस्करों ने फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में एक बिहार पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर और एक चौकीदार को गोली लगी, गोली लगने से दारोगा दिनेश राम की मौत हो गई, जबकि चौकीदार गंभीर रूप से घायल है.

शहीद सब-इंस्पेक्टर, दिनेश राम

मुठभेड़ में एक शराब तस्कर भी मारा गया 

बताया जा है कि पुलिस और तस्करों की इस मुठभेड़ में शराब तस्कर को भी गोली लगी है. पुलिस की गोली से एक शराब तस्कर भी मारा गया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि शेष है. मुठभेड़ की यह घटना बिहार के सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज के कुंवारी गांव की है.

बता दें कि मुठभेड में शहीद हुए दारोगा दिनेश राम मोतिहारी के लखौरा के रहने वाले थे जबकि घायल चौकीदार लालबाबू पासवान कोअरी का रहने वाला है. शराब तस्कर जिसकी मौत हुई है उसका नाम रंजन सिंह है. वो मेजरगंज के कोआरि का रहने वाला है.

एक बार फिर शराब का गोरखधंधा उजागर

शराब तस्करों के साथ पुलिस की हुई इस मुठभेड़ ने बिहार में एक बार फिर से शराब के गोरखधंधे को उजागर कर दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं.

ये भी पढ़ें..पति का गुप्तांग जरूरत से ज्यादा था लंबा, कोर्ट पहुंची पत्नी, फिर जो बताया उड़ गए होश…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bihar liquor smugglingbihar police encounterbihar sub inspector killedsitmarahi police encounterबिहार में सब-इंस्पेक्टर शहीदसीतामढ़ी में सब-इंस्पेक्टर की हत्या
Comments (0)
Add Comment