बिहारः महागठबंधन में तय हो हुआ सीटों का बंटवारा! जानें किसे मिली कितनी सीटें

बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू ने सीट शेयरिंग को लेकर ही महागठबंधन पर बोला हमला

बिहार में वामदलों की राजद के साथ सीटों के मामले में बातचीत पूरी हो गई है। वामदलों ने साफ कर दिया है कि वे महागठबंधन के अंग हैं और साथ मिलकर सभी 243 सीटों पर तालमेल बनाकर लड़ेंगे।

139 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में सीटों के मामले में बातचीत पूरी हो गई है. इस कड़ी में महागठबंधन के सबसे बड़े घटक दल राजद (RJD) ने 243 सीटों के बंटवारे को लेकर सब कुछ फाइनल होने की बात कही है.महागठबंधन में सीटों के बटवारो को लेकर सब कुछ तय हो गया है.

किसी मिली कितनी सीटें..

सूत्रों के मुताबिक आरजेडी 135-140, कांग्रेस 45 से 50, रालोसपा 23-25, सीपीआई माले 12 से 15, मुकेश सहनी की वीआईपी को 8-10, सीपीआई-3-5 और सीपीआई-एम को 2-3 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि, यह आंकड़ा मात्र चर्चा और कयास पर आधारित है.

वहीं राजद के वरिष्‍ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई परेशानी नहीं है और हमारे सभी घटक दल के नेता सीटों के बटवारे को लेकर खुश हैं. उन्होंने बताया कि सीटों के बंटवारे के गणित की जानकारी बहुत जल्द ही साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी जाएगी.

जेडीयू का महागठबंधन पर हमला..

उधर दूसरी ओर बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू ने सीट शेयरिंग को लेकर ही महागठबंधन पर हमला बोला है.

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि आरजेडी ना किसी की इज्जत देती है और ना ही सम्मान. इस बार के चुनाव में महागठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा क्योंकि अभी भी वहां पर सीटों को लेकर घमासान जारी है. संजय सिंह ने दावा किया है कि सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन के सभी घटक दल नाराज हैं.

ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Bihar Assembly Electionbihar chunavBihar electionBihar Election 2020bihar election commissionbihar election newsबिहार चुनावबिहार चुनाव 2020महागठबंधन में सीट बटवारा
Comments (0)
Add Comment