CM योगी की बड़ी कार्रवाई, इन पुलिस अफसरों को किया सस्पेंड…

5 IAS अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलिस महकमे बड़े में बड़े बदलाव किये है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने दो डिप्टी एसपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई तैनाती दी है।

ये भी पढ़ें..कानपुर शूटआउटः CM योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों के लिए किया बड़ा ऐलान..

डिप्टी एसपी नितिन तनेजा सस्पेंड

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश शासन की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में एकेडमी मुरादाबाद में ट्रेनी डिप्टी एसपी नितिन तनेजा को सस्पेंड किया गया है, इन पर पूर्व में ट्रेजरी अफसर की नौकरी के दौरान वित्तीय अनियमितता का आरोप था। इसके अतिरिक्त लखीमपुर के डिप्टी एसपी राकेश नायक को भी सस्पेंड किया गया है। राकेश नायक पर महिला एसडीएम से छेड़खानी और अभद्रता करने का आरोप था।

5 IAS अफसरों के तबादले

बता दें कि पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश में IAS आर रमेश कुमार को प्रयागराज जिले का आयुक्त बना दिया गया है। वहीं आईएएस विजय विश्वास पंत को आजमगढ़ मंडल का आयुक्त बनाया गया है। आईएएस अपर्णा यू को सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा आईएएस अनिल गर्क को सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का प्रभार मिला है।

ये भी पढ़ें..UP: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Administrative Leveldeputy SP officersIndian Police ServiceIPS officersips officers transferredIPS Rankips transferPolice Headquarterspolice officersPolitical newspolitics nation newssuspendedtransferuttar pradeshYogi Adityanath GovernmentYogi government
Comments (0)
Add Comment