गरीबों का राशन डकार गए कोटेदार, DSO ने 2 लाख वसूला जुर्माना

वितरण में अनियमितता पर DSO ने 30 कोटेदारों पर की कार्यवाही, 2 लाख वसूला जुर्माना

बस्ती जिले में  राशन वितरण में भारी अनियमितता जनपद के कोटेदारों को भारी पड़ गई. जिला पूर्ति अधिकारी  ने 30 कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही 2 लाख 47 हजार 454 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया है.

ये भी पढ़ें..अम्बेडकरनगर में बाढ़ का कहर, टापू बने कई गांव

योगी सरकार ने कोरोना महामारी के इस दौर में राशन वितरण में लापरवाही को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. हर हाल में लोगों को उनकी पात्रता के अनुसार खाद्यान्न सही समय और मात्रा में उपलब्ध कराना होगा , इस कड़ी में जिला पूर्ति अधिकारी ने लापरवाह कोटेदारों पर अनियमितता के मामले में कार्रवाई की है.

11 दुकानों पर निरस्तीकरण की कार्रवाई 

इसमें तीन कोटेदारों पर 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है. साथ ही 16 उचित दर की दुकानों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं 11 दुकानों पर निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. इतना ही नही कम अनियमितता पाए जाने पर कुछ कोटेदारों पर जुर्माना भी लगाया गया है.

कोरोना महामारी के दौर में दो चरणों मे राशन वितरण का निर्देश शासन ने दिया है. इसमें पहले चरण में शुक्ल और दूसरे चरण में निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है. दो चरणों में राशन वितरण शुरू होने के बाद शासन स्तर, जिला स्तर और तहसील स्तर और भी वितरण का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.

  ऐसे कोटेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई 

वहीं जब  राशन वितरण की जांच की तो कई जगह अनियमितता सामने आई जिसके बाद अधिकारीयो ने साफ़ संदेश दिया की खाद्यान्न लोगों का अधिकार है. कोटेदार अगर सही समय और मात्रा में खाद्यान्न नही मिलता है तो इसकी शिकायत बेझिझक करें. ऐसे कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- अमृत लाल, बस्ती)

30 कोटेदार पर कार्यवाईaction on 30 kotedararbitrary of kotedarDSO fined 2 lakhDSO ने 2 लाख वसूला जुर्मानाpoor rationed kotedarSettlementकोटेदार की मनमानीगरीबों का राशन डकार गए कोटेदारबस्ती
Comments (0)
Add Comment