यूपीः सपा के दिग्गज नेता बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे की Corona से मौत

लॉकडाउन के दौरान 27 मार्च को हुआ था बेनी प्रसाद वर्मा का निधन

बाराबंकीः समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे स्व बेनी प्रसाद वर्मा के बड़े बेटे दिनेश वर्मा की मंगलवार को मौत हो गई. दिनेश वर्मा से कोरोना संक्रमित थे.उनका इलाज दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में चल रहा था. दिनेश वर्मा की मौत से परिवार व जिले के सपाईयों में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें..गुस्ताख चीन पर डिजिटल स्ट्राइक, 59 एप पर लगा प्रतिबंध, देखें टॉप-10 एप की सूची

कई दिनों से बीमारे दिनेश वर्मा…

बताया जा रहा है कि दिनेश वर्मा किडनी की बीमारी से ग्रसित थे. पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें लखनऊ के केजीएमयू में एडमिट कराया गया था. जहां से ठीक होकर वे डिस्चार्ज भी हो गए थे. इसके बाद वे जब किडनी रेगुलर जांच के लिए दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल पहुंचे तो उनका फिर से चेकअप किया गया. जिसमें वे एक बार फिर पॉजिटिव आए.

लॉकडाउन में ही हुई थी बेनी प्रसाद वर्मा की मौत…

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान यानी 27 मार्च को ही बेनी प्रसाद वर्मा की भी मौत लंबी बीमारी के बाद हो गई थी. बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक और देश के दिग्गज नेताओं में शुमार किये जाते थे. बेनी बाबू यूपीए 2 सरकार में केन्द्रीय इस्पात मंत्री थे. वे सपा संस्थापक मुलायम सिंह के बेहद करीबी थे.

ये भी पढ़ें..भारतीय क्रिकेटर के पिता की कोरोना से मौत, सहवाग ने लगाई थी मदद की गुहार

Barabanki newsbeni prasad vermabeni prasad verma eldest son dinesh vermaf corona virus infectionsamajwadi party leader
Comments (0)
Add Comment