अधिग्रहित जमीन पर कब्जा करने पहुंची टीम पर हमला, SDM घायल

नोएडा —  ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के लिए सोमवार को अधिग्रहित जमीन पर कब्जा करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.जिला प्रशासन और किसानों में हुई हिंसक झड़प में एसडीएम गुंजा सिंह समेत कई लोगों के घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि एसडीएम के नेतृत्व में जमीन पर कब्ज़ा के लिए पहुंची टीम को किसानों ने कब्ज़ा देने से मना कर दिया. इसके बाद टकराव की स्थिति आ गई. तभी किसानों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस पत्थरबाजी में एसडीएम समेत कई लोग घायल हुए हैं. फ़िलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

Comments (0)
Add Comment