लखनऊ — निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की दो राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 23 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे। दरअसल राज्यसभा की दोनों सीटें सुरेंद्र सिंह नागर व संजय सेठ के इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई थीं।
इन सीटों पर पांच से 12 सितंबर तक नामांकन परिक्रिया होगी और 12 को ही जांच होगी। वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 16 सितंबर होगी। 23 को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चुनाव होगा। पांच बजे से वोटों की गिनती की जाएगी और 25 को परिणाम घोषित किया जाएगा।
बता दें कि राज्यसभा सीटों के उपचुनाव के अलावा यूपी में विधानसभा उपचुनाव भी कराए जाने हैं। इस चुनाव में बसपा सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इनमें से 11 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों के नामों पर मुहर भी लगा दी है। हमीरपुर से लखनऊ कैंट से अरुण द्विवेदी तो जैदपुर (बाराबंकी) से अखिलेश अंबेडकर चुनाव लड़ेंगे।