लॉकडाउन में शटर बंद कर छान रहा था समोसा, फिर जो हुआ…

लखनऊ के सरोजनीनगर में समोसे बनाकर करता था सप्लाई, लॉकडाउन उल्लंघन के तहत होगी कार्रवाई

लॉकडाउन के चलते एक ओर जहां सभी दुकान बंद है। वहीं राजधानी लखनऊ के सरोजीनगर में एक मिठाई की दुकान पर शटर बंद कर के भीतर समोसे (Samosa) और मिठाइयां बनाई जा रही थीं। यहीं नहीं चोरी छिपे इनको बेचा जा रहा था। शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ा। उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि समोसे की घरों में सप्लाई करनी थी।

ये भी पढ़ें..Lockdown 2.0 के बीच आज से खुलेंगी सभी दुकानें, इन पर पबंदी

दरअसल सरोजनीनगर तहसील परिसर से कुछ ही दूरी पर स्थित सैनिक हाउसिंग सोसाइटी कॉलोनी है। इस कालोनी सटे एक मकान में हरदोई निवासी शिवकुमार परिवार सहित किराए पर रहते है। साथ ही मकान के भूतल पर शिव कुमार मिष्ठान भंडार नाम से मिठाई, समोसे (Samosa) और चाट की दुकान भी चलाता है।

लॉकडाउन में सभी होटल, रेस्टोरेंट का संचालन बंद है। बावजूद इसके शिवकुमार दुकान का शटर गिराकर उसके अंदर समोसा व मिठाई बनाकर चोरी छुपे बिक्री कर रहा था I शुक्रवार शाम इसकी जानकारी किसी ने तहसीलदार उमेश कुमार सिंह को दी।

सूचना मिलने के बाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जब दुकान का शटर उठवाया तो वहां पर समोसा व मिठाई बनती मिलीI तहसीलदार उमेश कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी शिवकुमार के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें..लॉकडाउन के चलते शिक्षिका ने 17वीं मंजिल से लगाई छलांग

LockdownlucknowSamosa
Comments (0)
Add Comment