अमित शाह ने इस सरकार को बताया हिंदू विरोधी !

बेंगलुरू– कर्नाटक में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह अपने चुनावी अभियान में जुट गए हैं और इस समय दक्षिण भारत के दौरे पर हैं।

कर्नाटक के चित्रदुर्गा में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं यहां मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के सवाल का जवाब देने आया हूं कि केंद्र सरकार ने कर्नाटक के लिए क्या गया है। सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कर्नाटक की सरकार वोट बैंक की राजनीति कर रही है, यह हिंदू विरोधी सरकार है, इन लोगों ने देश विरोधी संस्था एसडीपीआई के खिलाफ चल रहे मामलों को वापस ले लिया है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपीए सरकार के अंतर्गत 13वें वित्त आयोग ने कर्नाटक को 88583 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की थी। लेकिन हमारी सरकार ने 14 वें वित्त आयोग के तहत कर्नाटक को 2 लाख 19 हजार करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि केंद्र सरकार ने जो पैसा दिया था वह आखिरकार कहां गया। केंद्र सरकार द्वारा कर्नाटक सरकार को भेजे गए पैसे का मुद्दा उठाते हुए शाह ने कहा कि क्या यह पैसा आपके गांव पहुंचा। आप अपने गांव में कांग्रेस के नेताओं को देखें, जिनके घर कच्चे होते थे वह अब चार मंजिला भव्य घर में रहते हैं, उनके पास महंगी कारे हैं जोकि घर के बाहर पार्किंग में खड़ी रहती हैं।

Comments (0)
Add Comment