‘कासगंज में आरोपी हिन्दू था और इल्जाम लगा दिया मुस्लिमों पर’ -रामगोपाल यादव

मैनपुरी– सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव आज मैनपुरी के घिरोर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान रामगोपाल यादव ने कासगंज हिंसा को लेकर कहा कि -‘जिस तरह की नारेबाजी हुई उसे कोई आदमी सुन नहीं सकता।

जहां 26 जनवरी को तिरंगा झंडा लगा हुआ था। वहां लोग जबरन हिन्दू वाहिनी का झंडा लगाना चाहते थे। उस स्थिति में तू – तू , मैं – मैं हुई। गोली चलाने वाला हिन्दू ही था और मुसलमानों पर आरोप लगा दिया । अगर इतना गलत होगा तो क्या हम लोग अपना मुँह सिर्फ इसलिए बंद किये रहेंगे कि कुछ लोग नाराज हो जाएंगे। ‘

कार्यक्रम में उन्होंने पुलिस एनकाउंटर मामले पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में एक दिन में 22 एनकाउंटर हुए। जिस लड़के का एनकाउंटर हुआ वह लड़का जिम ट्रेनर था और वह अपने काम पर जा रहा था । यहां पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि माफियाओं को ठोंक देंगे। किसी राज्य का मुख्यमंत्री इतनी गंदी भाषा का प्रयोग नहीं कर सकता है।

(रिपोर्ट -शिवकुमार , मैनपुरी )

Comments (0)
Add Comment