अल्जीरियाई सैन्य विमान क्रैश,100 यात्रियों की मौत 

न्यूज डेस्क — अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स के निकट बौफारिक एयरपोर्ट के पास बुधवार को अल्जीरियाई सैन्य विमान क्रैश हो गया है। स्थानीय मीडिया तथा एक गवाह के मुताबिक हादसे में करीब 100 लोगों जान जाने का अनुमान है।

स्थानीय मिडिया के मुताबिक, विमान में 100 से ज़्यादा सैन्यकर्मी सवार थे, जब वह बौफारिक एयरपोर्ट के पास गिरा। अधिकारियों की ओर से इस जानकारी की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।हालांकि क्रैश की जगह से काला धुआं उठ रहा है, और आसपास सुरक्षाधिकारी तथा अन्य लोग खड़े हैं। जैतून के पेड़ों के ऊपर से विमान का पिछला हिस्सा दिखाई दे रहा है, और साथ ही मलबे से उठ रही लपटें और धुआं भी साफ नज़र आ रहा है।

इस बीच, अल्जीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, अल्जीरियाई सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।अल्जीरिया प्रेस सर्विस’ ने कहा है कि इल्यूशिन श्रेणी का विमान दक्षिण पश्चिमी अल्जीरियाई शहर बेचर की ओर जा रहा था। आपात सेवाओं को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है। हालांकि मृतकों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल सका है।

Comments (0)
Add Comment