केशव प्रसाद मौर्या को अखिलेश ने दिया CM बनने का ऑफर, लेकिन रखी ये शर्त..

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या हमेशा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निशाने पर रहते हैं. इस बार पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केशव मौर्या को मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया है. साथ ही अपनी पार्टी द्वारा समर्थन देने की बात कही है. अखिलेश यादव ने कहा कि वो बीजेपी के 100 विधायक तोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएं तो उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे.

ये भी पढ़ें..देश भर के 14 हजार स्कूल होंगे अपग्रेड, पीएम-श्री योजना को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

क्या कहा अखिलेश ने…

अखिलेश ने कहा- ‘वो (केशव प्रसाद मौर्या) बहुत कमजोर आदमी हैं. उन्होंने सपना तो देखा था मुख्यमंत्री बनने का. आज भी ले आएं 100 विधायक, अरे बिहार से उदाहरण लें न वो. जो बिहार में हुआ वो यूपी में क्यों नहीं करते हैं. अगर, उनमें हिम्मत है और उनके साथ अगर विधायक हैं, एक बार तो वो बता रहे थे कि उनके पास 100 से ज्यादा विधायक हैं तो आज भी वो विधायक ले आएं, समाजवादी पार्टी समर्थन कर देगी उनका.’

बता दें सबसे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने ही अखिलेश यादव पर हमला किया है. केशव ने कहा कि अखिलेश यादव मुझसे घृणा करते हैं. विधानसभा में अखिलेश का प्यार मेरे प्रति सबने देखा है. अखिलेश यादव खुद डूबने वाले हैं वो मुझे क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा कि केशव मौर्य किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं हैं. अखिलेश यादव अपने गठबंधन और परिवार की चिंता करें, क्योंकि सपा गठबंधन के विधायक भाजपा के संपर्क में हैं.

केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

सपा प्रमुख अखिलेश के मुख्यमंत्री वाले ऑफर पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए  कहा, “अखिलेश यादव मुझसे घृणा करते हैं. विधानसभा में अखिलेश का प्यार मेरे प्रति सबने देखा है. अखिलेश यादव खुद डूबने वाले हैं वो मुझे क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे.” वहीं उन्होंने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी पहले अपनी पार्टी को जोड़ें, देश कहां टूटा है कि जोड़ने निकले हैं.”

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

Akhilesh YadavDeputy CM Keshav Prasad MauryaKeshav Prasad Mauryalucknow newsSamajwadi Partyup newsUP Politicsअखिलेश यादवकेशव प्रसाद मौर्यडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्यमुख्यमंत्रीसमाजवादी पार्टी
Comments (0)
Add Comment