पाकिस्तान, नेपाल के बाद अब इस देश को साधने में जुटा चीन

ढाका —लद्दाख में जारी तनाव के बीच चीन ने भारत को घेरने के लिए बड़े पैमाने पर तैयरियां शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें-मुंबई आतंकी हमले का मुख्य आरोपी यहां से हुआ गिरफ्तार…

एक तरफ जहां चीन की शह पाकर नेपाल आंख दिखा रहा है वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान एलओसी से सटे इलाकों में लगातार सीजफायर का वॉयलेशन कर रहा है। इन सबके बीच चीन ने अब बांग्लादेश को भी साधने की कोशिशों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है।

बांग्लादेश से चीन निर्यात होने वाले 97 सामानों को चीन ने टेक्स फ्री कर बांग्लादेश को अपने पक्ष में साधने की पहल की है। बांग्लादेश ने इस पर खुशी जताई है और चीन के इस कदम को दोनो देशों की दोस्ती के लिए मील का पत्थर बताया है।

गौरतलब है कि एक महीने पहले ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने वयापार को लेकर चीनी राष्ट्रपति से बैठक की थी जिसके बाद चीन ने बांग्लादेश से चीन निर्यात होने वाले 97 उत्पादों पर टैक्स माफ़ कर दिया है।

chinacountryindo-china borderएलओसी से सटे इलाकों में लगातार सीजफायर का वॉयलेशनचीन की शह पाकर नेपाल
Comments (0)
Add Comment