भीषण सड़क हादसे में एडीजे के पिता की मौत, जज सहित 6 घायल

एटा– एटा में तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला है, अवागढ़ थाना क्षेत्र के आगरा-एटा मार्ग के मोहनपुर गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली और वैगन आर कार में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई।

पूरा मामला थाना अवागढ़ क्षेत्र के आगरा,एटा मार्ग के गाँव मोहनपुर का है। जहां तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने वैगनआर को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार में एटा के अपर जिला न्यायधीश अशोक कुमार नवम ADJ 1st.अपने पिता को छोड़ने टूंडला रेलवे स्टेशन जा रहे थे तभी आगरा-एटा मार्ग पर ये भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें अपर जिला जज अशोक कुमार नवम सहित उनके ड्राईवर और अर्दलीय की हालत गम्भीर बताई जा रही है। इस हादसे में अपर जिला न्यायाधीश के पिता की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जग डॉक्टरों ने जज सहित सभी तीनो घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें अगरा एसएन मेडीकल रेफर कर दिया गया है।

सड़क हादसे की सूचना मिलते जिला अस्पताल पहुंचे एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और अपर जिला न्यायधीश के सर में हेड इंजरी हुई है जिसके चलते न्यायधीश समेत तीनों घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज भेज रहे हैं जिससे उनके अच्छे से उपचार हो सकें, अभी भी उनका उपचार चल रहा है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

ADJ's father dies
Comments (0)
Add Comment