यूपी में 6 और IPS अफसरों का तबादला, लिस्ट जारी

आईपीएस सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है

राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है। इस कड़ी शासन ने एक बार फिर 6 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।

ये भी पढ़ें..तबादलों के नाम पर महिला पुलिसकर्मियों हो रहा शारीरिक शोषण, DGP को लिखा पत्र

योगी सरकार ने 6 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया है. इस दौरान आईपीएस सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है, तो वहीं आईपीएस देवेश कुमार पाण्डेय को पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाया गया है।

इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर…

जबकि अखिलेश कुमार निगम पुलिसअधीक्षक विशेष अनुसंधान शाखा सहकारिता लखनऊ नियुक्त हुए हैं. इसके अलावा उन्नाव रेप केस में लापरवाही की दोषी पाई गईं आईपीएस पुष्पांजलि सिंह को भी एसपी रेलवे गोरखपुर से हटाते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ बनाया गया है।

डॉ मनोज कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ, गंगा नाथ त्रिपाठी को पुलिस उपमहानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ औरअखिलेश कुमार निगम पुलिस अधीक्षक विशेष अनुसंधान शाखा, सहकारिता लखनऊ में तैनाती दी गई है।

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

6 ips transfer in upCM Yogi AdityanathIPS officersPrayagraj new SSP sarvsshreshth tripathiPrayagraj newsPrayagraj SSP Abhishiek Dikshit suspendedUP IPS Transferup ips transfer list
Comments (0)
Add Comment