आंधी-बारिश से बेहाल हुआ यूपी, 14 की मौत

लखनऊ–उत्तर प्रदेश में बुधवार को भी पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश के आसार जताए गए हैं। हालांकि गुरुवार को प्रदेश में मौसम साफ होने की उम्मीद जतायी गई है।

मंगलवार दोपहर प्रदेश के अधिकतर जिलों में आई तेज आंधी और बारिश से 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें से चार की मौत राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले सीतापुर में हुई। वहीं पूर्वाचल में तीन लोगों की मौत हुई। इसके अलावा अंबेडकरनगर में एक, बाराबंकी में दो, रायबरेली में एक, लखीमपुर खीरी में दो लोगों की मौत हुई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि लगातार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय परिस्थितियों के कारण तापमान में गिरावट जारी है। मंगलवार को 2.8 डिग्री की गिरावट के साथ पारा 33.5 डिग्री पहुंच गया। वहीं, रात में 4 डिग्री की कमी से पारा 20 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ।

जेपी गुप्ता के मुताबिक, बुधवार भी शहर में बाद छाएंगे और बारिश के साथ-साथ आंधी तूफान की भी संभावना है। वहीं, प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश और तूफान आ सकता है। कुछ इलाकों में धूलभरी आंधी और तूफान की भी चेतावनी है।

14 deathrain lucknowup
Comments (0)
Add Comment