अंधाधुंध फायरिंग में 5 महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत

न्यूज डेस्क — ब्राजील के बेलेम शहर में रविवार को एक बार में बंदूकधारियों की गोलीबारी से 11 लोगों की मौत हो गई और कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार यह हमला रविवार को स्थानीय समयानुसार अपराह्न लगभग 3.30 बजे उस समय हुआ जब सशस्त्र लोगों का एक समूह पारा राज्य की राजधानी बेलेम में एक छोटे से बार में घुस गया और ग्राहकों पर गोलियां चलाईं।

बीएनओ न्यूज रिपोर्ट के अनुसार पारा राज्य की प्रवक्ता नतालिया मेलो ने कहा कि वह केवल पुष्टि कर सकती है कि राज्य में सामूहिक हत्या की गई।

मोबाइल फोन से बनाए गए वीडियो में फर्श पर फैला खून, शव, कुर्सियां और मेज दिखाई दिए। गोलीबारी में 6 पुरुष और 5 महिलाओं की मौत की पुष्टि की गई और कम से कम एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्थानीय मीडिया के अनुसार गोलीबारी में 7 बंदूकधारी शामिल थे। हमले के कारणों का पता नहीं लग सका है लेकिन यह बार कथित तौर पर मादक पदार्थों को लेकर जाना जाता है।

Comments (0)
Add Comment